
भाभी जी घर पर हैं’ की गोरी मैम यानी अनीता भाभी, जिनका रियल लाइफ में नाम सौम्या टंडन है, वह आजकल लाइफ के अलग ही फेज को इंज्वॉय कर रही हैं। दरअसल सौम्या टंडन मां बनने वाली हैं और इस बात की खबर उन्होंने खुद ही अपने बेबी बंप के साथ ली गई तस्वीर को सोशल मीडिया में पोस्ट करके कुछ दिन पहली ही दी है। सौम्या ने जब से इस बात को सोशल किया है कि वह मां बनने वाली हैं तब से वह अपनी कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर चुकी हैं। फिलहाल उन्होंने अपनी एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह योगा करती हुई नजर आ रही हैं।
सौम्या नॉर्मल डिलिवरी के लिए कर रही हैं योगा
प्रेगनेंसी में योगा कितना लाभदायक होता है यह बात तो सभी को पता है। सौम्या भी अपनी प्रेगनेंसी को नॉर्मल बनाने के लिए योगा का सहारा ले रही हैं। वैसे भी सौम्या फिटनेस लवर हैं और प्रेगनेंसी में भी अपना और बच्चे की फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं। सौम्या ने जो तस्वीर डाली है उसमें वह गौमुखासन कर रही हैं। इस तस्वीर पर उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, ‘गौमुखा आसन करना प्रेगनेंट महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा होता है। मगर इसे करने के लिए आप ट्रेनर की सलाह और सहायता जरूर लें। यह करना इतना आसान नहीं और इसे करने में सावधानी भी बरतनी पड़ती है। प्रेगनेंसी में योगा करने से मन शांत रहता है और प्रेगनेंसी भी आसान हो जाती है।’
ऐसे दी थी गुड न्यूज
सौम्या ने 20 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके अपने प्रेगनेंट होने की खबर दी थी। सौम्या ने जो फोटो शेयर की थी उसमें उन्होंने हॉफ टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा थी। इन दोनों ही फोटो में वे बेहद एक्साइटेड नजर आ रही थीं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- आजकल मैं खुद को एक जादूगर की तरह महसूस कर रही हूं। कुछ दिन से मुझे लगता है मैं सुपरहीरो बन गई हूं। मुझे लगता है की मेरी जिंदगी आशीर्वाद और ईश्वरीयता से भरा हुआ है। इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं, ऐसा लगता है कि आसमान में उड़ जाउं। मगर,
फिल्मों में काम कर चुकी हैं सौम्या
सौम्या टंडन टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा रह चुकी हैं। 2006 में फेमिना कवर गर्ल की फर्स्ट रनरअप रह चुकी सौम्या टीवी सीरियल्स के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वे शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने करीना की बहन रूप का किरदार निभाया था। इसके बाद फिल्मों में तो सौम्या ज्यादा नहीं दिखीं मगर, टीवी पर आने वाले रियालिटी शोज में एंकरिंग करते हुए वह कई बार दिखी हैं। मगर, उन्हें पहचान ‘भाबीजी घर पर है’ सीरियल से मिली।