मुश्किलों से हार मानने वाली उन करोड़ों महिलाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन बनी, ‘बिलकिस बानो’

गुजरात दंगों के दौरान 2002 में हुए गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ताजा फैसले में पीड़‍िता बिलकिस बानो के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और उनकी मर्जी की जगह पर घर दिलाए। यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े सबूत मिटाने के लिए आईपीएस आरएस भगोरा को दोषी करार देते हुए उन्हें दो पद डिमोट करने की राज्‍य सरकार की सिफारिश को भी मान लिया है।

गौरतलब है कि भगोरा 31 मई को रिटायर होने जा रहे हैं। इस मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कदम उठाए गए। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने पिछले दिनों गुजरात सरकार से साल 2002 के बिलकिस बानो मामले में गुजरात उच्च न्यायालय की तरफ से दोषी ठहराए गए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा था।

मुश्किलों से हार मानने वाली उन करोड़ों महिलाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन बनी, गैंगरेप की शिकार 'बिलकिस बानो'

LIVE TV