गुरुवार को करें ये काम, पूरी होगी वो मनोकामना जिसकी होती है सबसे ज्यादा चाहत  

बृहस्पतिवारआज भगवान विष्णु का दिन है. आज का दिन बहुत ही शुभफलदायी होता है. बृहस्पति हमारे जीवन में कई तरह से जुड़े हुए हैं. शिक्षा से लेकर ज्योतिष तक बृहस्पति का आधिपत्य होता है. इस संसार का सबसे बड़ा सुख यानी संतान सुख बृहस्पति की कृपा से ही मिलता है. संतान सुख, जो बृहस्पति के अनुकुल होने पर ही प्राप्त होता है. बृहस्पतिवार को ये कार्य करने से मिलेगा अनुचित फल.

बृहस्पतिवार को करें ये कार्य

गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें, पीली वस्तुओं का दान करें यथा संभव पीला भोजन ही करें.

गुरुवार के दिन पीले धागे में पीली कौड़ी को कमर में बांधने से संतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है.

दंपति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए.

माता बनने की इच्छुक महिला को चाहिए गुरुवार के दिन गेहूं के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें निश्चय ही संतान की प्राप्ति होगी.

माता बनने की इच्छुक महिला को पारद शिवलिंग का रोजाना दूध से अभिषेक करें उत्तम संतान की प्राप्ति होगी.

हर गुरुवार को भिखारियों को गुड़ का दान देने से भी संतान सुख प्राप्त होता है.

रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन नि:संतान स्त्री यदि पीपल पर दीपक जलाएं और उसकी परिक्रमा करते हुए संतान की प्रार्थना करे उसकी इच्छा अति शीघ्र पूरी होगी.

 

 

 

LIVE TV