कुत्ते ने जान पर खेलकर लुटेरों से बचाई मालिक की जान

apr03v32-1459697832एजेन्सी/  दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई एक घटना ने यह साबित कर दिया कि आखिर कुत्तों को क्यों इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। घटना गाजियाबाद के रामपार्क एक्सटेंशन की है। रामपार्क में रहने वाले चमनलाल नाम के शख्स पर बाइक पर सवार हमलावरों ने हमला करने की कोशिश की।

तभी हमलावर चमन पर गोलियों से हमला करने की फिराक में थे तभी चमन के पालतू  कुत्ते ने उन हमलावरों पर जवाबी हमला बोल दिया। और हमला भी ऐसा कि बदमाशों के होश उड़ गए और वो भाग खड़े हुए।

इस तरह अपने मालिक की जान बचाकर कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाई। इस कुत्ते का नाम ब्लैकी है। जर्मन शेफर्ड प्रजाति के इस कुत्ते की उम्र तीन साल है। 

कुत्ते और इंसान के इस रिश्ते पर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं। 1985 में आई फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में भी इंसान और कुत्ते के बीच रिश्ते को बखूबी दिखाया गया था। इस फिल्म जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म में जैकी श्रॉफ की मौत के बाद उनका पालतू कुत्ता मोती कातिलों से बदला लेता है।

वहीं साल 2014 में आई फिल्म ‘इट्स एंटरटेंटमेंनट’ में कुत्ते को काफी अहम किरदार दिया गया था। फिल्म की पूरी कहानी एंटरटेंटमेंनट नाम के कुत्ते के ही इर्दगिर्द घूमती रहती है।