गाजियाबाद : गंगानहर रेलवे पुल पर गिरफ्त में आए दो लुटेरे

गाजियाबाद : मुरादनगर इलाके की गंगानहर पटरी रेलवे पुल तिराहे के पास पुलिस ने दो लुटेरे को पकड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक इन दोनों के पास 312 व 315 बोर के दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए।

गाजियाबाद पुलिस की सफलता

इनकी पहचान गाजियाबाद के राजकुमार और मनोज शर्मा के रूप में हुई है। रविवार रात गंगनहर चौकी प्रभारी सरताज अहमद, एसआई अनूप यादव, एसआई पम्मी चौधरी गश्त पर थे, तभी गंगानहर पटरी रेलवे लोहे पुल तिराहे पर दो युवक पल्सर से आते दिखेे। पुलिस ने उन्हें रोका और गाड़ी कागज मांगा। कागज न होने पर सख्ती से पूछताछ में दोनों लड़कों ने राज उगल दिए।

इन दाेनों लड़कों ने बताया कि इनका गिरोह बाइक चाेरी के साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम देता है। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनाें के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

प्रस्तुति : दर्पण शर्मा