गाजियाबाद के इकला में बेटे ने कर डाली माँ की हत्या, अभियुक्त हिरासत में

रिपोर्ट :- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना मसूरी के गाव इकला में 15 अप्रैल को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।  रामवती नाम की महिला का शव उसके खेत में मिला था और देखने पर लग रहा था की किसी भारी वस्तु से महिला की हत्या की गई थी।

एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया की महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस का पहला शक मृतक  महिला के परिजनों पर ही गया था। परिजन बिना किसी को बताये महिला का अंतिम संस्कार के लिया ले जा रहे थे।

इकोला

गांव प्रधान ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू की थी। पुलिस ने जाँच को आगे बढ़ाया तो महिला का बड़ा बेटा ही पुलिस के शक के दायरे में आ गया। पुलिस ने रामवती के बेटे भगत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला की हत्या में चौक्काने  वाला खुलासा हुआ।

मृतक महिला के बेटे भगत सिंह ने ही अपनी माँ की 15 तारीख की उस समय हत्या कर दी थी जब वो खेत पर सो रही थी। सोते हुए अपनी माँ पर भगत ने ईंट से लगातार वार करके हत्या को अंजाम दिया था।

चित्रकूट में खाली पड़े घर में दिया चोरी को अंजाम, 15 लाख के जेवरात सहित नकदी भी गायब

नीरज जादौन ने बताया की भगत सिंह को अपने घर में काम करवाना था और उसने अपनी माँ से पैसे मांगे थे। लेकिन रामवती ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। रामवती ने कहा था की उसके पास जो पैसे है वो अपनी पोती की शादी के लिए रखे है।

इसी बात से भगत सिंह नाराज चल रहा था और उसने मौका देखकर 15 को अपनी माँ की  हत्या कर दी।

LIVE TV