गलवन में हुई हिंसक झड़प चीनी साजिश का हिस्सा थी, शीर्ष अमेरिकी पैनल की रिपोर्ट में दावा

गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। गलवन में हुई हिंसक झड़प के कई महीनों बाद अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट ‘यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यु कमीशन’ में कहा है कि कुछ सबूतों से पता चला है कि चीनी सरकार ने गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प की योजना बनाई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा संभावित रूप से घातक घटनाओं के लिए किया गया है।

भारत और चीन के सेनाओं के बीच जून में हुई हिंसक झड़प को अमेरिका ने चीन की सोची-समझी रणनीति एवं योजना का हिस्सा बताया है। अमेरिका के शीर्ष पैनल ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन सरकार ने योजना बनाकर जून में गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प को अंजाम दिया। अमेरिका ने चीन की साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि चीनी सरकार की योजना का हिस्सा थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2020 में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और भारतीय सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा {LAC} के पास लद्दाख में गलवन घाटी में एक हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद मई की शुरुआत में LAC के कई क्षेत्रों के पास दोनों देशों के बीच गतिरोध सामने आ गया। इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन ने अपने जवानों की मौत की संख्या नहीं बताई। 1975 के बाद पहली बार दोनों पक्षों के बीच लड़ाई में सैनिकों की जान गयी।

रिपोर्ट में कुछ सबूतों से पता चला कि चीनी सरकार ने इस घटना की योजना बनाई थी, जिसमें संभावित रूप से जानलेवा हमले की संभावना भी शामिल थी। उदाहरण के लिए रक्षा मंत्री वेई से कई हफ्ते पहले अपने बयान में चीन को प्रोत्साहित करने के लिए स्थिरता तो बढ़ावा देने के लिए लड़ने का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

LIVE TV