
देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है। गरीब और मजदूर वर्ग के लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में उन्हें इस वक्त अगर सबसे ज्यादा जरूरत हैं तो वह है अनाज की जसपर केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। भारत सरकार मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक देश के लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को पांच किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। भारत सरकार इस पहल पर 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को कोरोना की स्थिति पर उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जहां इससे अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।