गरीबों के ‘मसीहा’ सोनू सूद ने गरीबी को लेकर कही यह बड़ी बात, तेज़ी से वायरल हो रहा उनका ट्वीट

जरूरतमंदों के मददगार सोनू सूद ने गरीबों पर टिपण्णी करते हुए एक ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

जरूरतमंदों के मसीहा और बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपने समाज की सेवा करने के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पिछले साल कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा पुरे देश में अचानक से सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी जिससे कई सारे प्रवासी मज़दूर देश के अलग- अलग हिस्सों में फस गए थे। तब उनको उनके घर पहुंचाने का बीड़ा सोनू सूद ने उठाया था जिसके बाद वो रियल लाइफ हीरो बन के उभरे थे। उसके बाद से सोनू ने कभी भी किसी जरूरतमंद को न नहीं कहा। मदद करने की उनकी मुहिम अब भी जारी है। गरीबों के हीरो सोनू सूद ने अभी हाल ही में गरीबों पर टिपण्णी करते हुए एक ट्वीट किया है जिसको लेकर वो चर्चा में हैं।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में दो तरह के गरीबों के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘दुनिया में दो तरह के गरीब हैं एक जो हालातों से हैं। और दूसरे जो इन गरीबों की मदद नहीं कर पाए, यह दूसरे वाले पहले वालों से बड़े गरीब हैं।’

सोनू ने हर क़िसी की मदद की है। चाहे किसी की पढ़ाई हो, इलाज हो या फिर नौकरी। हर तरह से उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया है। यही वजह है कि लोग उनको इतना मानने लगे हैं। उनके चाहने वालों ने कहीं उनकी मूर्ति खड़ी कर दी है तो किसी ने उनकी पूजा आरती की है। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने न सिर्फ देश में फसे लोगों की मदद की थी बल्कि विदेशों में भी फंसे छात्रों को प्लेन के जरिए भारत वापस बुलाया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘किसान’ साइन की है। इसके अलावा वो जल्द ही ‘पृथ्वीराज’ में भी नजर आएंगे।

LIVE TV