गडीना मे संगीत सोम और अतुल प्रधान के बीच रातभर संग्राम

मेरठ : -सरधना विधानसभा सीट का किला भेदने के लिये भाजपा विधायक संगीत सोम और सपा के भावी उम्मीदवार अतुल प्रधान के बीच जंग तकडी हो गई है शनिवार को पहले ही घोषित कार्यक्रम के मुताबिक विधायक संगीत सोम अतुल प्रधान के गाँव गडीना मे रात्रि विश्राम को पहुँच गऐ संगीत सोम ने गाँव प्रधान सहित कई लोगों को भाजपा जोइन करवाई तो अतुल प्रधान ने गाँव मे रागनी कराते हुए जनसभा की अतुल प्रधान ने एलान कर दिया कि दो दिन बाद वह संगीत सोम के गाँव फरीदपुर मे ही जनसभा करेंगे|

LIVE TV