जवानी में अगर झड़ते बाल दे रहें हैं टेंशन तो अपनाएं ये देसी इलाज

गंजापनस्त्री हो या पुरुष बालों के झड़ने और गंजापन से सभी परेशान रहते है. बालों के झड़ने से पीछा छुड़ाने के लिए हम-आप लाखों जतन करते हैं. यहां तक कि कभी-कभी हार मान कर उपाय करना छोड़ भी देते हैं. तो आपको इतनी जल्दी निराश होने की जरुरत नहीं है. कुछ घरेलू नुस्खों से बालों के झड़ने को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

आइए जानते हैं उन कुदरती उपायों के बारे में-

  • अरंडी का तेल गंजापन को दूर करने की सबसे कारगर दवा है. आपको बस अपनी हथेली पर थोड़ा अरंडी का तेल लेकर इसे सिर में लगा कर अच्छी तरह से मसाज करना होगा. इससे बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलेगी.
  • गंजेपन की इलाज के लिए अरहर की दाल भी बेस्ट है. अरहर की दाल को पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को सिर के प्रभावित क्षेत्र में लगाएं, जल्द ही असर दिखने लगेगा.
  • ऐलो वेरा जेल बालों के ग्रोथ में काफी काम करता है. गंजेपन के इलाज के लिए कुछ नहीं बस ऐलोवेरा जेल को सिर में लगाएं और अच्छी तरह से सिर की मसाज करें. जल्द ही असर दिखने लगेगा.
  • नारियल तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है. रात में सोते समय बालों की मालिश नारियल तेल से दस मिनट तक करें. सुबह उठ कर बालों को धो लें.
  • बालों के लिए दही कंडीशनर का काम करता है. बालों को झड़ने-गिरने से भी रोकता है. बालों में दही का मास्क लगाये काफी बेहतर नतीजे आयेंगे.
LIVE TV