खुशखबरी!! रेलवे की नौकरी में अब ख़त्म हुई इंटरव्यू प्रक्रिया
एजेन्सी/अकसर यह होता हैं की उम्मीदवार लिखित परीक्षा तो निकाल लेते हैं पर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं के जिसके कई कारण हो सकते हैं.पर अब ऐसा नहीं हैं यदि आप लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं तो आपको इंटरव्यू फेस न करना पडेगा.
बोर्ड ने सभी जोनल प्रबंधक और आरआरबी अध्यक्ष को जारी किया पत्र,
शिक्षक, सीएलए, टेलीफोन ऑपरेटर आदि अराजपत्रित पदों के लिए नहीं होगा इंटरव्यू,
रेलवे के विभिन्न पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के तहत अब साक्षात्कार की प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को नहीं गुजरना होगा.रेलवे बोर्ड ने सीधी भर्ती कोटा की रिक्तियों के तहत अराजपत्रित पदों के लिए की जाने वाली भर्ती में साक्षात्कार और मौखिक परीक्षा समाप्त कर दी है.इसके लिए देश के सभी जोनल महाप्रबंधक और रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को बोर्ड की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.
बता दें कि रेलवे के अराजपत्रित पदों (ग्रुप सी) में सीधी भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से की जाती है.इसके लिए आरआरबी की ओर से लिखित परीक्षा, मनोवैज्ञानिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि लिए जाने का प्रावधान है.
तमाम लोकप्रिय पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया रेलवे ने काफी पहले ही समाप्त कर दी है. फिर भी बहुत से ऐसे पद रहे जिसमें आरआरबी द्वारा साक्षात्कार लिए जाने की प्रक्रिया जारी थी.इसमें मुख्य रूप से शिक्षक, सीएलए (चीफ लॉ असिस्टेंट), टेलीफोन ऑपरेटर आदि पद ऐसे रहे जिसमें आरआरबी द्वारा अब भी साक्षात्कार लिया जा रहा था.