खुलासा! पत्नी और बेटी के लिए ऑटो चालक ने उतारा था प्रेमिका को मौत के घाट

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊः लखनऊ की सरोजिनी नगर पुलिस और सर्विलेंस टीम ने रेखा की हत्या का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी शाहिद अली को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक शाहिद ने ही अपनी प्रेमिका की मुंह दबाकर हत्या की और उसके बाद एक के बाद एक बांके से वार करते हुए उस को मौत के घाट उतार दिया।

बीते 15 अक्टूबर को मोबाइल फोन से अपनी प्रेमिका रेखा को बुलाकर प्रेमी शाहिद उसे बाइक पर बैठा हुआ कलियांखेड़ा के जंगलों में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस के मुताबिक बीते 3 सालों से पेशे से ऑटो चालक शाहिद अली का संबंध विवाहिता रेखा के साथ लेकिन इस बात की भनक शाहिद की पत्नी को लग गई।

उसके बाद सही शाहिद और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे इससे तंग आकर शाहिद को उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई इसके कुछ समय बाद शाहिद ने अपनी दोनों बेटियों को बहन के घर देखभाल के लिए छोड़ दिया था।

लेकिन कुछ समय बीतने के बाद शाहिद की एक बेटी किसी शख्स के साथ भाग निकले शाहिद को इस बात का शक था देखा नहीं उसके घर में दरार पैदा की है और रेखा की वजह से उसकी पत्नी और बेटी उसे छोड़ कर चली गई इसी बात को लेकर शाहिद अली ने रेखा से छुटकारा पाने के लिए उसकी मौत का प्लान बनाया।

बीते 15 अक्टूबर किसान शाहिद अली ने परेशानी से तंग आकर तांत्रिक के यहां जाने के बाद कहकर रेखा को सरोजिनी नगर के नादरगंज किराए पर बुलाया और उसी के पास जंगलों में बाकी से कई बार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के प्रेमी शाहिद अली को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से आल्हा का तिलक बांका खून से सना दुपट्टा भी बरामद कर लिया है।

ताज का दीदार करने आई विदेशी महिला के साथ फोटोग्राफर्स ने की शर्मनाक हरकत!

अपनी ही प्रेमिका को इस तरीके मौत के घाट उतारने पर जब हत्यारोपी शाहिद अली से पूछा तो उसने कहा कि रेखा की हत्या करने पर उसे कोई अफसोस नहीं है उसकी वजह से ही उसका घर बर्बाद हो गया।

LIVE TV