ताज का दीदार करने आई विदेशी महिला के साथ फोटोग्राफर्स ने की शर्मनाक हरकत!

Report: nagendra tyagi

आगरा:- ताजमहल पर मंगलवार को महिला पर्यटक के साथ शर्मनाक हरकत हो गई। थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ फोटोग्राफर्स ने बदसलूकी कर दी। इससे परेशान होकर महिला पर्यटक ने संरक्षण सहायक से तीन फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी।

भारतीय संस्कृीति से प्रभावित होकर यहां आने वाले पर्यटकों के खिलाफ यहीं के लोगों ने बदसलूकी कर दी। मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रंगार में जब थाईलैंड की सी भारतीय संस्कृलति से प्रभावित होकर यहां आने वाले पर्यटकों के खिलाफ यहीं के लोगों ने बदसलूकी कर दी।

मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रंगार में जब थाईलैंड की सी मय्यानन ताज महल के दीदार के लिए पहुंची तो उनपर साथ फोटोग्राफर्स ने फ़ोटो खींचने के नाम पर दवाब बनाया। पर्यटक के इंकार के बावजूद रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक तक फोटोग्राफर्स पीछे पड़े रहे। इतना ही नहीं गाइड कुर्बान अहमद से भी अभद्रता कर दी।

इस मामले को लेकर पर्यटक और गाइड ने संरक्षण सहायक अंकित नामदेव से फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी। शिकायत में तीन फोटोग्राफर राजू पंडित, केशव कुशवाह और मनीष कुमार के नाम दिए गए हैं।

विधवा महिला पर भू-माफियओं का अत्याचार, कीमती जमीन पर किया कब्जा

लेकिन जिस तरह से ताजमहल पर पर्यटकों के साथ लगातार बदसलूकी का सिलसिला जारी है उसे देश-दुनिया में ताज नगरी की छवि धूमिल हो रही है लेकिन पुलिस इस ओर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है हमेशा आरोपियों के प्रति पुलिस द्वारा हीला हवाली की जाती है ।जिसका फायदा उठाकर वह आगे इस तरह के दुस्साहस करते नजर आते हैं

LIVE TV