…तो अब ‘खलनायक’ बनेंगे सलमान खान, दीपिका और रणवीर सिंह भी होंगे साथ
मुंबई। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का रीमेक बनाना तो आम बात हो चुकी है और हो भी क्यों न, आखिर पुरानी फिल्मों के रीमेक को दर्शक अच्छी-खासी तवज्जो जो देते हैं। चाहे आप डॉन के रीमेक को ले लें या फिर देवदास के। इस कड़ी में और भी कई फिल्मों के नाम हैं जिनके रीमेक बने और हिट साबित हुए। वहीं अब इस कड़ी में सुभाष घई द्वारा बनाई गई सुपरहिट फिल्म खलनायक का रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है।
खलनायक का रीमेक
खबरों की मानें तो फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सुभाष घई से खलनायक के राइट्स खरीदने वाले हैं। इसको लेकर बातचीत पूरी तरह से फाइनल हो चुकी है। वहीं अगर ऐसा होता है तो देश की फिल्म इंडस्ट्री को एक और खलनायक मिलने वाला है।
साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नज़र आये थे। फिल्म की सफलता को आप इस बात से समझ सकते हैं कि फिल्म के रिलीज के बाद लोग संजय दत्त को सच में खलनायक मानने लगे थे।
वहीं अब इस फिल्म की कास्टिंग की बात की जाए तो संजय लीला भंसाली की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन अटकलों के बाजार में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।
वहीं इस फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी बन सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म के रीमेक में दीपिका भी नजर आएंगी। दीपिका फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार निभाएंगीं। वहीं रणवीर सिंह को फिल्म में जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया गया रोल मिलने की अटकलें हैं।