
लॉस एंजेलिस | रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कर्दशियां अपनी व्यवसायी सौतेली बहन काइली जेनर की छत्रछाया में ही रहने को लेकर चिंतित है। वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, वह ‘कीपिंग अप विद कर्दशियंस’ के नए वीडियो में ‘गुड अमेरिकन’ डेनिम लाइन को लांच करने पर जोर देती नजर आ रही हैं।
क्लोई अपनी बहन कर्टनी कर्दशियां से हालिया प्रोडक्ट की बिक्री और निवेशकों तथा व्यापार साझीदारों को खुश रखने से संबधित चिंताओं के बारे में बता रही हैं।
फिर वह कैमरे के सामने कह रही है कि एक समय वह ‘फैट सिस्टर’ यानी मोटी बहन के रूप में जानी जाती थी और वह यह नहीं चाहती कि अब उन्हें ‘फेलिंग सिस्टर’ यानी असफल बहन के रूप में जाना जाए।
क्लोई ने कर्दशियां को बताया, “मैं प्रेस के लिए सुबह 4.30 बजे जग गई, जबकि मैं पिछली रात 3.45 बजे से पहले नहीं सोई।”
जब कर्टनी ने इसका कारण पूछा तो क्लोई ने बताया कि उनकी व्यवसायिक सहयोगी एमा ने ढेर सारी बिक्री करने के लिए कहा है, जिसकी वजह से वह चिंतित हैं।
कर्टनी ने उन्हें दिलासा दिया कि वह ऐसा करने में कामयाब रहेंगी।