
ओरलैंडो: अमेरिकी की फेमस सिंगर क्रिस्टीना ग्रिमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दरअसल , क्रिस्टीना ओरलैंडो शहर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. उसके बाद उनके फैंस ने ऑटोग्राफ लेना शुरू कर दिया . इसी दौरान उन्हें एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। क्रिस्टीना की हालत जब बिगड़ गई तो उसे नजदीकी अस्तपताल में भर्ती कराया गया. यहां के डॉक्टर्स ने ग्रिमी को मृत घोषित कर दिया.
क्रिस्टीना के भाई ने हत्यारे को पकड़ा
हमलावर को सिंगर के भाई ने पकड़ा, लेकिन गायिका को गोली मार कर हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। ख़बरों की मानें तो अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने हमलावर का नाम नहीं बताया है।
प्रसिद्ध अमेरिकी कार्यक्रम द वॉयस के छठवें सीजन में क्रिस्टीना तीसरे नंबर पर रही थीं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रिमी की मौत के बाद ओरलैंडो पुलिस ने ट्वीट किया कि हमें यह सूचित करते हुए दुख है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं। वहीं ग्रिमी के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने लिखा कि क्रिस्टीना का न रहना दुखद है.