क्रिकेटर विराट कोहली अब बने रैपर
मुंबई: टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक नए अंदाज़ में फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं. विराट संगीतकार एआर रहमान के साथ एक वीडियो में रैप करते नजर आ रहे हैं.
15 जुलाई को भारत में पहली बार प्रीमियर फुटसाल लीग का आयोजन हो जा रहा है. विराट कोहली प्रीमियर फुटसाल लीग के ब्रांड एम्बेस्डर हैं. इसी वजह से विराट और रहमान ने मिलकर प्रीमियर फुटसाल लीग के लिए वीडियो सांग तैयार किया है.
विराट कोहली बने हिप-हॉप स्टार
यह वीडियो सांग 35 सेकेण्ड का है. विराट ने रहमान के साथ इस वीडियो सांग में गाना गया है. वीडियो में विराट हिप-हॉप स्टार लग रहे हैं. कभी नाचते तो कभी रहमान के साथ गाते विराट का वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो चुका है. विराट ने इस थीम सांग के कुछ हिस्से में रैप किया है. ये पूरा गाना इसी महीने के आखिर में रिलीज होगा.
प्रीमियर फुटसाल लीग दुनिया की पहली विभिन्न राष्ट्रीय टीमों की लीग है जो 15 से 24 जुलाई तक इंडिया में आयोजित की जाएगी. इस लीग में चार महाद्वीप और 21 देशों के 50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह लीग भारतीय फुटसाल असोसिएशन करा रहा है जिसे अंतर्राष्ट्रीय संस्था असोसिएशन मुंडायल फुत्सल से मान्यता प्राप्त है.