
देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भाजपा सांसद ने खुद ट्वीट के माध्यम से दी। ट्वीट करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा कि, “मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस किया तो गुरुवार को टेस्ट कराया। मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें। मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं।”