कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों ने फिर बनाया ये नया रिकाॅर्ड

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों ने फिर रिकाॅर्ड बनाया। सोमवार को 157 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। हालांकि, हार्डवेयर कारोबारी मरीज जिंदगी की जंग हार गए। वहीं, 145 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1511 हो गई है। 3882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 34 की मृत्यु व अब तक 5426 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना से लड़ते हुए हारे

कृष्णा टोला निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति तबीयत बिगड़ने पर एटा चुंगी स्थित निजी हाॅस्पिटल में भर्ती हुए थे। जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। सोमवार दोपहर उनकी मृत्यु हो गई, दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई। स्वजन ने उनका नजदीकी श्मशान गृह में दाह-संस्कार कर दिया। व हीं, अशोक नगर वाटर वर्क्स के पास रहने वाले 52 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी भी पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव आए। उन्हें फरीदाबाद के निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। उनकी भी सोमवार को मृत्यु हो गई। मेडिकल काॅलेज में भर्ती जमालपुर निवासी व्यक्ति की देररात मृत्यु होने की सूचना मिली।

ये मिले संक्रमित

गोपी मिल कंपाउंड में दो, जेएन मेडिकल काॅलेज में सात, इंदिरा नगर में दो, पीपलवाली गली जयगंज में चार, ब्रज नगला में चार,सफीपुर में दो, जट्टारी में दो, घासीपुर में तीन, 100 कंट्रोल रूम में दो कर्मी, स्वर्ण जयंती एडीए काॅलोनी, मधुवन विहार में दो, शिवराज नगर कश्यप काॅलोनी में तीन, शास्त्री नगर गली नंबर चार नौरंगाबाद में दो, रसलगंज वाल्मीक बस्ती में दो, दीनदयाल अस्पताल परिसर में दो लोग पाॅजिटिव आए। वहीं, साईं मंदिर साईं विहार, गौंडा, सिकंदरा खुर्द, विद्या नगर, 100 फूटा रोड, नगल तिकनोका, अवंतिका फेज 1, गीता विहार काॅलोनी, गली नंबर चार नौरंगाबाद, ओजोन सिटी वाटर टैंक, एटी चुंगी, पेहोर हाउस, बहादुरगंज, लविस्टा हाइट्स, बुद्ध विहार काॅलोनी, बहादुर गंज, निधिवन काॅलोनी, सिद्धार्थ नगर, गली नंबर एक नवादा रामघाट रोड, रहमतपुर, विनय नगर, पुलिस स्टेशन दौदपुर, एफएम टावर क्लासिंग अपार्टमेंट, त्यागी हाॅस्पिटल वाली गली सासनी गेट, जाहरवीर मंदिर, रामबाग काॅलोनी, भांकरी, गंगा नगर मित्र नगर, रसलगंज, जसरथपुर ट्रामा सेंटर, संजय गांधी काॅलोनी, राम नगर, पीएचसी मडराक, आरएएफ रोड तृप्ति विहार, नगला सानी, श्याम कांप्लेक्स, जिरौली, प्रगति विहार, कल्याणपुरम सासनी गेट, न्यू लेखराज नगर, गंगागढ़ी, मैरिस रोड, बेगमपुर, शाहपुर कुतुब, सुरेंद्र नगर, केशव नगर क्वार्सी, प्रेम नगर हजीरा, केलनपुर, रामगंज, केलानगर, लक्ष्णणपुरम नगला मसानी, सैनी धर्मशाला, महावीर नगर, विकास नगर, धनीपुर मंडी, कल्याणपुर रानी, गांधी नगर, दौदपुर, नर्सिंग होम किशनपुर, गली नंबर एक जीवनगढ़, चंदनिया चौक, वाटर वर्क्स अशोक नगर, अलहदादपुर हरदुआगंज, पार्क अपार्टमेंट स्वर्ण जयंती नगर,रामपुरम कल्याण नगर समेत एक दर्जन इलाकों में भी संक्रमित मरीज पाए गए। –

LIVE TV