कोरोना वायरस ने ली इस फ़ेमस एफ्रो-जैज संगीतकार की जान…

इस वक्त कोरोना वायरस एक महामारी के रुप में उभर कर आया और अब कई लोगों की जान ले चुका है. आए दिन किसी न किसी जान इस वायरस के संक्रमण के कारण जा रही है. ऐसे में अब सरकार ने सख्त कदम उठाया है और 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. अब लोगों को केवल अपने घरों में ही रहना है.

jazz

इसी कड़ी में हॉलीवुड के मशहूर एफ्रो-जैज के दिग्गज मनु डिबंगो (Manu Dibango) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मनु डिबंगो का मंगलवार (24 मार्च) को निधन हो गया। बता दें कि मनु डिबंगो कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले शुरुआती सितारों में से एक हैं.

कोरोना वायरस के बीच एक नजारा ऐसा भी, ऑनलाइन कराया गया निकाह

 

86 वर्षीय मनु ने वैसे तो अपने करियर में कई हिट्स दिए हैं, लेकिन आज भी मनु 1972 के हिट सोल मकोसा के लिए जाने जाते हैं। मनु ने पेरिस के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी उनके म्यूजिक पब्लिशर Thierry Durepaire ने दी। इसके साथ ही मनु के आधिकारिक फेसबुक पेज के मुताबिक मनु की मौत की वजह कोविड 19 संक्रमण रहा।

फेसबुक पेज के मुताबिक मनु का अंतिम संस्कार निजी तरीके से किया जाएगा और भविष्य में जब भी मुमकिन हो पाएग तब उनकी ट्रिब्यूट दिया जाएगा। मनु की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

 

LIVE TV