कोटेदार पर लगा राशन वितरण में मनमानी का आरोप
मऊ : नगर के युसुफपुरा के कार्डधारकों ने मुहल्ले के कोटेदार पर नियमानुसार राशन वितरण न करने का आरोप लगाते हुए जिलापूर्ति अधिकारी को पत्रक सौंपा है। वार्ड के सभासद के पति हफीजुर्रहमान ने डीएसओ को बताया कि खाद्य सुरक्षा के सही लाभार्थियों को खाद्यान्न देने के बजाए कोटेदार आधारकार्ड विहीन लोगों को खाद्यान्न मुहैया करा रहे हैं। जबकि वास्तविक लाभार्थियों को गेहूं व चावल नहीं दिया गया है। इसलिए इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किया जाना जरूरी है। ज्ञापन देते समय अनवार, जमील, सेराज, ज्याउल हसन, नेसार आदि मौजूद रहे।