देखें कैसा होगा नजारा जब 50 लेन के हाई-वे पर भी लगा जाम…

चीन की राजधानी बीजिंग के इस एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात है कि ये 50 लेन का है, फिर भी इसमें सैकड़ों वाहन फंसे नजर आ रहे हैं। लोग ट्रैफिक जाम की वजह से ऐसे एक्सप्रेस पर भी लोग घंटो परेशान रहे।

जब 50 लेन के हाई-वे

आप हैरान रह जाएंगे ऐसा ट्रैफिक जाम देखकर।

ऐसे जाम का ये  फोटो चीन के एक्सप्रेस-वे का है, जो कि  हाल ही में यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। चीन की राजधानी बीजिंग के इस एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात है कि ये 50 लेन का है, फिर भी इसमें सैकड़ों वाहन फंसे नजर आ रहे हैं।

लोग ट्रैफिक जाम की वजह से ऐसे एक्सप्रेस पर भी लोग घंटो परेशान रहे। दरअसल, चीन में एक हफ्ते तक चला राष्‍ट्रीय अवकाश ‘गोल्‍डन वीक’ खत्‍म होते ही जब लगभग साढ़ सात लाख लोग वापस अपने शहरों को लौटने लगे तो बीजिंग-हांगकांग-मकाउ के इस 50 लेन एक्‍सप्रेस-वे  पर भी कारों की इतनी भीड़ हो गई कि भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया।

ये है दुनिया की आखिरी सड़क, लेकिन यहाँ मौत करती है सबका इंतजार…

बताया जा रहा है कि 2272 किमी लंबा ये 50 लेन वाला हाइवे चेक पॉइंट पर आकर महज 20 लेन का हो जाता है और ऐसे में यहां बॉटल नेक की स्थिति बन जाती है।

LIVE TV