कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी पर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल

कैलाश विजयवर्गीयहिसार। केन्द्र सरकार के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विवादित टिप्पणी सामने आई हैै। हरियाणा के हिसार में आयोजित विकास पर्व में कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया।

कैलाश विजयवर्गीय ने भरे सम्मेलन में कहा, ‘देश को आजादी गांधी पर बने गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल.. से नहीं मिली है। भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव व चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है।’ कैलाश के इस बयान के बाद सम्मेलन का माहौल बदल गया।
उन्होंने कहा, ‘आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। लेकिन कुछ लोगों को यह बर्दाश्‍त नहीं हो रहा। जिनके पास कुर्सी नहीं, वे कभी आरक्षण के नाम पर तो कभी किसी और मुद्दे पर दंगे करवा रहे हैं।’
विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री देश को मजबूत कर रहे हैं। आज पीएम विदेश जाते हैं तो दुनिया उन्हें सलाम करती है। एक वक्त ऐसा भी था, जब भारत के पूर्व पीएम विदेश जाते थे तो लोग समझते थे कि भारत भीख का कटोरा लेकर आया है।’

कैलाश विजयवर्गीय और विवाद

कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। असहिष्‍णुता के मुद्दे पर उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को घेरा था। वहीं, जेएनयू मामले में कन्हैया और उनके पक्ष में आए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था।

LIVE TV