बर्थडे स्पेशल: अल्लाह के बंदे बोले- भोले बम बम

मुंबई: सूफी सिंगर कैलाश खेर अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा लेकर आए हैं. कैलाश ने एक वीडियो सांग लॉन्च किया है. यह सांग भोले की महिमा पर बेस्ड है. इस सांग के लिरिक्स ‘भोले चले भोले चले, बोल बम बम बम’ है. इससे पहले शिव भक्त कैलाश ने ‘बम लहरी’ सांग भगवान शिव को डेडीकेट कर चुके हैं.

कैलाश का जन्म 7 जुलाई 1973 में हुआ था. यह उनका 43वां जन्मदिन है.

 कैलाश खेरकैलाश खेर का नया गाना

कैलाश ने एक बयान में कहा, “भगवान शिव की अवधारणा किसी विशेष धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करती. मेरे लिए वह सिर्फ एक मूर्ति नहीं हैं. महादेव के पास आपार शक्ति है.” उन्होंने कहा, “जब कभी मैंने महादेव से संबंधित कोई भी काम किया तो इससे सर्वोच्च शक्ति के प्रति मेरा प्यार व विश्वास मजबूत हुआ.”

इससे पहले भी कैलाश ने कई बेहतरीन सुपरहिट सांग्स गाएं है. इन्होंने पहली बार फिल्म अंदाज के लिए गाना गाया था. इनका सांग ‘अल्लाह के बंदे’ सुपरहिट हुआ था.

कैलाश खेर ने अबतक 18 भाषाओं में गाने गाएं है और  300 से अधिक गीत बॉलीवुड में गा चुके हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में कैलाश ने अपने दम पर शोहरत हासिल की है, उनका कहना है कि संगीत के लिए सबसे जरूरी है जुनून और जिद.

यह जिद और जुनून उनके गानों में देखा जा सकता है.

 

LIVE TV