कैबिनेट विस्तार में नहीं आईं सुषमा और खुश हो गए मोदी

कैबिनेट विस्तारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैबिनेट विस्तार आज हो गया। इस दौरान सरकार के सभी बड़े मंत्री मौजूद रहे। लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां नहीं पहुंची। जाहिर था कि मीडिया का ध्‍यान इस बात पर गया होगा। लेकिन सरकार के लिए असहज करने वाली स्थिति पैदा होती, इससे पहले सुषमा स्वराज ने एक राहत भरा ट्विट किया।

यह भी पढ़ें : #ModiCabinet : संभावित मंत्री खा रहेे लड्डू, साइकिल से पहुंचे राष्‍ट्रपति भवन

सुबह नौ बजे के करीब सुषमा ने ट्विट किया, ‘मैं राष्‍ट्रपति भवन में कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं हो पाऊंगी। इस दौरान हंगरी के विदेश मंत्री के साथ मेरी मुलाकात तय है।’ उन्होंने अगला ट्विट किया,‘मैं अपने उन साथियों को बधाई देती हूं, जिन्हें केन्द्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी।’

मीडिया अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच तनातनी की खबरों को सुर्खियां बना देती है। लेकिन इस बार न सुषमा स्वराज ने एक कदम आगे बढ़कर सारी आशंकाओं को मिटा दिया। उनका यह प्रोफेशनल रवैया थोड़ी देर बाद फिर ट्विटर पर दिखा।

यह भी पढ़ें : यूपी में अब इस चेहरे के सहारे सत्ता कब्जाएगी कांग्रेस!

विदेश मंत्री ने सीधे मीडिया को संबोधित करते हुए ट्विट किया, ‘शपथ ग्रहण में सुषमा स्वराज के न पहुंचने की खबर कृपया न चलाएं।’ यही वजह भी रही कि किसी भी मीडिया हाउस ने सुषमा के शपथ ग्रहण में न होने की खबर नहीं चलाई।

यह भी पढ़ें : ‘आतंकियों’ को कानूनी मदद दे कर रहूँगा, चाहे तो RSS…

LIVE TV