
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाााजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला एमएमजी अस्पताल पहुँचकर किया निरीक्षण। कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री ने ऑपरेशन थिएटर एक्स-रे रूम जनरल वार्ड समेत अस्पताल की तमाम सुविधाओं का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
करीब 1 घंटे कैबिनेट मंत्री का एमएमजी अस्पताल में निरीक्षण चला। निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ एन के गुप्ता और सीएमएस रविंद्र राणा के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि तमाम मरीजों की देखभाल ठीक प्रकार से की जाए।
लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 3 लुटेरे गिरफ्तार
अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को पूर्ण रूप से संतुष्ट कर कर भेजा जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है ।उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह अस्पतालों में उनका निरीक्षण जारी रहेगा।