कैदियों को भगाने वाला परमिंदर यूपी में गिरफ्तार

शामली। पंजाब के पटियाला जिले में नाभा जेल से छह कैदियों के फरार होने के मामले में उप्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कैदियों को जेल से भगाने के आरोपी परमिंदर सिंह को शामली जिले के कैराना से गिरफ्तार कर लिया है। उप्र के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने परमिंदर सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि ही है। पुलिस के मुताबिक, “परमिंदर को शामली से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह गाड़ी बदलकर भागने की फिराक में था।”

नाभा जेल

दलजीत सिंह ने कहा, “परमिंदर सिंह से पूछताछ की जा रही है। उसके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। एक एसएलआर, तीन रायफल सहित काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।”

गौरतलब है कि पंजाब में जेल तोड़कर कैदियों के फरार होने के बाद से ही उप्र में हाई अलर्ट पर है। पुलिस को आशंका थी कि कैदी नेपाल के रास्ते फरार होने की कोशिश कर सकते हैं। इसी क्रम में उप्र के कारागार मंत्री रामूवालिया ने भी जेल में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि नाभा जेल कांड मामले में पंजाब सरकार ने रविवार को महानिदेशक (जेल) को निलंबित कर दिया। साथ ही नाभा जेल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। इस घटना की जांच एक विशेष टीम को सौंपी गई है।

LIVE TV