अगले सेशन से होगा सीबीएसई के एग्जाम पैटर्न में बदलाव

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डइलाहाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं के एग्जाम पैटर्न में अगले सेशन से बदलाव होगा। एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इलाहाबाद के मांडा में लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन के स्वर्ण जयंती समारोह में यह बात कही।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों के लिए परीक्षाओं के आयोजन पर एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि, “हमने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ मीटिंग की है। लगभग सभी इस बात पर सहमत हैं कि, कम से कम 5वीं व 8वीं तक के बच्चों के सीखने की क्षमता जानने के लिए एक परीक्षा का आयोजन होना चाहिए। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर सेंट्रल कैबिनेट को जल्द ही भेजा जाएगा।”

हालांकि राज्य सरकारें अपने एग्जाम पैटर्न तय करने के लिए स्वतंत्र होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर जोर देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सर्वशिक्षा अभियान का लक्ष्य सिर्फ बच्चों को स्कूल भेजने से नहीं पूरा होगा। उनके लिए गुणवत्तापरक शिक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी।

उच्च शिक्षा में अनुसंधान और नई खोजों पर जोर देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। उच्च शिक्षा संस्थानों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे और इसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में विश्वसनीयता, जवाबदेही और सामर्थ्य होनी चाहिए। तभी कह सकते हैं कि, हम गुणवत्तापरक शिक्षा दे रहे हैं।

शास्त्री जी का जितना नाम होना चाहिए था नहीं हुआ

प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की मौत 1966 में हुई थी लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार आने के बाद ही अपने पूर्व प्रधानमंत्री का स्मारक हमें मिल सका। शास्त्री जी का जितना नाम होना चाहिए था नहीं हुआ। देश के कई संस्थान भले ही उनके नाम पर नहीं हैं लेकिन शास्त्री जी लोगों के दिल पर राज करते हैं।

LIVE TV