केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विन्ध्याचल धाम में पहुंचे

downloadमीरजापुर ।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विन्ध्याचल धाम में पहुंचे ।वार्ता के दौरान बताया कि नवरात्रि मे दर्शन इसलिए नही किया कि दूसरे दर्शनार्थी को मेरे वजह से कष्ट न हो।बीजेपी मे मुख्यमंत्री के लिये कई कद्दावर नेता है,मै अपनी एक जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा हूँ,अपनी-अपनी सब की जिम्मेदारी है।हिंदवाड़ा के मामले मे बोले कि सेना पर आरोप बेबुनियाद है निराधार है, उचित जांच होती है जो जाँच होगी ।
केशव मौर्या को इसलिये प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया की वे कर्मठ एवं क्रियाशील कार्यकर्ता है। जिगना थाना के नरौर के एक युवक की अफ्रीका मे मृत्यु के बाद4 दिन से शव भारत मे न आने के मामले मे बोले विदेश मंत्रालय इसको देख रहा है।माँ विंध्यवासिनी, कालीखोह, अष्टभुजा व तारादेवी का विशेष पूजन किया ।केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को विंध्यवासिनी धाम आगमन के दौरान आज दुआ सलाम के दौरान जब यह मालूम हुआ कि पार्टी का पुराना व निर्धन कार्यकर्ता के यहाँ विवाह है।तो वे अप्रत्याशित कदम उठाते हुये सीधे देवी धाम से शिव पुर जा पहुँचे।जहाँ लोहिया तालाब से सचिन यादव का बारात आया था।राधा से उसकी शादी हो रही है।गृहमंत्री ने पं०रत्नाकर मिश्र आदि के साथ यहाँ पहुँच कर वर-कन्या को आशीर्वाद दिया।अपने तरफ से कुछ उपहार दिया।यह प्रकरण आज सुर्खियों में रहा।

LIVE TV