कृषि मंत्री को याद आ ही गए किसान, नहीं भरेंगे चीन के लिए उड़ान

कृषि मंत्रीनई दिल्ली: जब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसान आंदोलन अपने पूरे चरम पर थे, किसान गोलियां और लाठी खा रहा थे, किसान अपने खेतों को छोड़कर सड़को पर उतर आया थे, किसान सरकार से लगातार कर्ज़ माफ़ी की मांग कर रहा था. तब देश के किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह मौन थे उन्होंने एक बार भी सामने आ कर किसानो की मांग पर कुछ भी बोलना जरुरी नहीं समझा और योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग करने में व्यस्त रहे. कृषि मंत्री को सामने आकर इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.

शायद सबक लेकर कृषि एव किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने ब्रिक्स देशों के कृषि सम्मेलन के लिए चीन के अपने यात्रा कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

इस साल देश मे  भारी फसल उत्पादन के कारण विभिन्न कृषि उत्पादों की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यो में ऋण माफी और अधिक खरीद मूल्य की मांग के साथ किसान आंदोलन कर रहे हैं. ब्रिक्स कृषि सहयोग समूह की बैठक में भाग लेने के लिए कृषि मंत्री गुरुवार को चीन के लिए रवाना होने वाले थे.

कृषि मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि मौजूदा हालात में किसानों के हित में और राज्यों को नीतिगत फैसले लेने में मदद देने के लिए कृषि मंत्री ने चीन के अपने दौरे को रद्द कर दिया है. इसमें कहा गया है कि उनके स्थान पर कृषि सचिव ब्रिक्स की बैठक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

LIVE TV