‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नजर आएंगी प्रियंवदा
मुंबई : अभिनेत्री प्रियंवदा कांत जल्द ही टीवी धारावाहिक ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में एक खास भूमिका में नजर आनेवाली हैं।
इस धारावाहिक में फिलहाल सिकंदर (अभिनेता मोहित मलिक) व लवली (अभिनेत्री अंजलि आनंद) तलाक लेने की तरफ बढ़ रहे हैं, जबकि बच्चे उन्हें फिर से एकजुट करना चाहते हैं।
इस उतार-चढ़ाव के बीच धारावाहिक में प्रियंवदा की एंट्री हो रही है।
प्रियंवदा के आने से कई तरह के मोड़ व घटनाक्रम बदलेंगे।
जानिए क्यों इस अभिनेत्री को महिलाओं को एक सांचे में फिट करने वाले नहीं पसंद
प्रियंवदा ने बयान दिया, “कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में शामिल होकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा पिछला शो ऐतिहासिक था और मैं अपने अगली भूमिका में खास बदलाव चाहती थी।”
जम्मू एंव कश्मीर में जवानों की फतह, 6 आतंकवादियों का किया खात्मा
उन्होंने कहा, “जब यह भूमिका मेरे पास आई, तो मेरा मानना था कि यह मेरे लिए बहुत ही वास्तविक है। इसलिए मैंने इसके लिए तुरंत हां कह दिया।”
छोटे पर्दे पर प्रियंवदा इससे पहले ‘तेनाली रामा’ में दिख चुकी हैं।