कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, ISI चलाते पकड़े गए पाक उच्चायुक्त के अफसर

पाक उच्चायुक्तनई दिल्ली। भारत की जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के उच्च आयोग के अधिकारी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पाकिस्तान उच्च आयोग के कर्मचारी की पहचान आईएसआई एजेंट के तौर पर हुई है, जिसके चलते उसे तुरंत देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। वहीं, पुलिस ने राजस्थान के नागौर के रहने वाले मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर नाम के दो लोगों को भी रक्षा दस्तावेज चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह सारा मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। ट्विटर पर इस घटना के सामने आने के बाद लोग पाकिस्तान के लिए कह रहे हैं, ‘कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती है।’

 

https://twitter.com/namo_namah23/status/791547880490139648

मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर ने पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी उच्चायुक्त में कार्यरत महमूद अख्तर का नाम लिया, जिसे वे सूचनाएं पहुंचाते थे। खबरों के मुताबिक महमूद अख्तर पहले पाक आर्मी में हवलदार के पद पर काम करते थे। इसके बाद इन्हें आईएसआई ने भारत में जासूसी करने के उद्देश्य से पाकिस्तान उच्च आयोग के वीजा डिपार्टमेंट में नियुक्त किया।

अख्‍तर पर सुरक्षा एजेंसियां पिछले काफी दिनों से निगाह रखे हुए थीं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल नजीब जंग को इस मामले की जानकारी दी है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय को भी इस बारे में एक रिपोर्ट भेजी है। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को आईबी (इंटेलिजेंस ब्‍यूरो) से इस शख्‍स के बारे में जानकारी मिली थी।

उधर, पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अपने अफसर को निर्दोष बताया है। बासित ने कहा कि पाक को नीचा दिखाने के लिए ये भारत की चाल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमे आश्वासन दें कि भविष्य में हमारे किसी अफसर का शोषण नहीं किया जाएगा।

LIVE TV