
मुंबई : टीवी के हॉट कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. किश्वर और सुयश की नई तस्वीर ने सारी लाइमलाइट बटोर ली है. दोनों ने अपनी कई तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर की हैं. कपल की यह फोटो बेहद रोमांटिक है.
दिसंबर 2016 में सुयश और किश्वर ने शादी की थी. इंगेजमेंट से लेकर शादी की सारी तस्वीरें शेयर की गई थीं. शो ‘बिग बॉस सीजन 9’ के कंटेस्टेंट सुयश और किश्वर मर्चेंट के साथ लिपलॉक करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दोनों समंदर के किनारे नजर आ रहे हैं.
शादी के कुछ दिनों बाद दोनों ने कैलिफोर्निया में हनीमून एन्जॉय किया था.
किश्वर और सुयश की उम्र में काफी अंतर है. शादी के कुछ दिनों पहले भी किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर किश्वर की उम्र को लेकर एक कमेंट किया था, जिस पर सुयश ने विरोध जताते हुए किश्वर का साथ दिया था.
सुयश और किश्वर की मुलाकात टीवी शो प्यार की एक कहानी के सेट पर हुई थी. दोनों ने 6 साल तक डेटिंग करने के बाद कोर्ट मैरिज की.
किश्वर इन दिनों ‘गंगा’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे टीवी शो में नजर आ रही हैं. वहीं एक्टिंग छोड़ सुयश अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं.
— Suyyash Rai (@suyyashrai) May 27, 2017