रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज यूपी
कासगंज में पांचवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेजों में किया गया।
जिसमें बीजेपी के ब्रज प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल सहित जिले भर के हज़ारों लोगों ने योग किया।
योग के दौरान लोगों ने योग के कई आसन किये। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को नियमित योग करने के लिये जागरूक भी किया ।
इस दौरान योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत विश्व मे योग गुरु है,इसे दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।