लखनऊ: तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

कारलखनऊ| राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ टकरा गई। भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल कर चरक अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी ठाकुरगंज समर बहादुर यादव ने बताया, ‘मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में नशे की हालत में कार चलाने की बात सामने आ रही है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है’।

कार के परखच्चे उड़े–

खबर के मुताबिक थानाक्षेत्र के बालागंज चौराहे के पास मंगलवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे कार संख्या ‘यूपी 32 जीएम 9786’ पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच लोग सवार थे। इसमें से उन्नाव निवासी रईस (32), दुबग्गा काकोरी निवासी रिजवान (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ड्राईवर मो. आमिर (28), पीछे बैठे मो. अमीन (30) और असलम (32) गम्भीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को काफी मुश्किल से निकालने के बाद चरक अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।

LIVE TV