कार के शीशे तोड़कर टप्पेबाजों ने उड़ाए 50 हजार रुपए, आरोपी फरार

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबादः टप्पेबाजों ने सातनपुर मंडी में एक आढती की कार के शीशे तोड दिये और उसमें रखे एक लाख 50 हजार रूपये निकाल लिये। घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पडताल की।

पीडित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी है। मोहम्मदाबाद के रहने बाले शमशेर सिंह यादव ने बताया कि उनकी आलू मंडी सातनपुर में शमशेर सिंह यादव एण्ड ब्रदर्श के नाम से आढ़त है। उन्होने बताया कि वह आज बैंक से डेढ लाख रूपये निकाल कर लाये थे।

जिसमें उन्होने दस हजार रूपये किसी को दे दिया और एक लाख 40 हजार रूपये उन्होने अपनी कार में रख दिये। वहीं घात लगाये बैठे चोरों ने मौका पाकर उनकी कार का शीशा तोड दिया और उसमें से सारे पैसे निकाल लिये और फरार हो गये।

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई अवैध शराब…

जब शमशेर सिंह यादव अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई। जिस पर उन्होने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच पडताल की। दिन दहाडे हुई इस घटना से मंडी परिसर में हडकंप मच गया। शमशेर सिंह ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।

LIVE TV