कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं, किसे बनाएं सीएम कैंडिडेट
लखनऊ। अपनी राजनैतिक साख बचाने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को कहीं से भी राहत मिलती नहीं नजर आ रही है। अब कांग्रेस के बड़े नेता ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर बुलंद कर दी हैं।
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री ने पार्टी को गर्त में ले जाने वाला बयान दे डाला। अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस की कमज़ोर होती स्थिति का राज़ खोला है।
कांग्रेस के बड़े नेता का बड़ा बयान
कांग्रेस के बड़े नेता निर्मल खत्री ने अपनी पार्टी पर तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कांग्रेस के पास यूपी में कोई चेहरा ही नहीं है। चेहरा न दे पाने की वजह से पिछड़ रही है। अन्य पार्टियों इस पर काम कर रही है कांग्रेस को भी एक चेहरा लाना चाहिए। चेहरा न देनी की वजह से ही कांग्रेस पिछड़ती है। अच्छे प्रचार एक लिए एक अच्छे चेहरे की ज़रुरत है।
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी खत्री ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी ने उन्हें यह ज़िमेदारी सौंपी हुई है आगे क्या करना है यह पार्टी का फैसला है।
वहीँ पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि शीला दीक्षित को सूबे में सीएम चेहरे के तौर पर पेश किया जा सकता है। प्रशांत किशोर (पीके) भी इन्हीं को चेहरा बनना चाहते हैं। हाल ही में हुई पीके और शीला दीक्षित की मुलाकात इन चर्चाओं का वजन बढ़ाती है।