कश्‍मीर की आजादी का प्लान लीक, अब सेना देगी करारा जवाब

कश्‍मीर की आजादीश्रीनगर। कश्‍मीर की आजादी मांगने वाले अलगाववादियों ने सितम्बर महीने की शुरुआत में नया प्लान बनाया था, जो लीक हो गया है।

यह प्लान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कश्‍मीर दौरे के दो दिन पहले से लागू होना था। गृहमंत्री का दौरा 4 सितम्बर से शुरू होगा।

कश्‍मीर के अखबार brighterkashmir ने कश्‍मीर की आजादी के प्लान को जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि सेना अब इस पर एक्शन लेगी।

कश्‍मीर की आजादी का प्लान

2 सितम्बर : तहसील स्तर पर आजादी मार्च निकाला जाएगा। इसमें मोहल्ले से लेकर गांव तक के‍ लोग जुटेंगे।

3 व 4 सितम्बर : एयरपोर्ट रोड, लाल चौक, जिला मुख्‍यालय पर ‘वी वॉन्ट फ्रीडम’ और ‘गो इंडिया गो बैक’ के नारे लगाए जाएंगे। इस्लाम और आजादी के तराने गाए जाएंगे। मस्जिदों में हिन्दुस्तान से आजादी की दुआ की जाएगी।

5 सितम्बर : पहले से तय इलाकों में सेमिनार होगा, जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि भारत सरकार से लड़ाई जारी रखने के लिए क्या तरीके अपनाए जाएं।

6 सितम्बर : गांव, कस्बे की महिलाएं विरोध मार्च निकालेंगी।

7 सितम्बर : बनिहाल से उरी और अन्य इलाकों में सड़कों पर भारत से आजादी की नमाज पढ़ी जाएगी।

8 सितम्बर : सड़कों पर पेंटिंग की जाएगी। इन पेंटिंग में कश्‍मीर के आजादी के नारे बनाए जाएंगे।

LIVE TV