शर्मनाक : ये है कलयुगी मां, मौत देकर मिटा दी छह साल के बच्चे की भूख

कलयुगी मांबरेली। क्या एक मां अपने बच्चे की हत्या करने की सोच भी सकती है? आपका जवाब न में ही होगा। लेकिन एक कलयुगी मां ने सिर्फ एक समोसे के लिए अपनी ममता का गला घोंट दिया।

कलयुगी मां की करतूत

यह हैरान करने वाली घटना हुई है उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर के गांव कुआंटाण्डा में। यहां पर एक सौतेली मां ने अपने छह साल के बेटे की गला दबाकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उस मासूस ने एक समोसा बिना अपनी मां से पूछे खा लिया था।

यह भी पढ़ें : मुलायम के बिगड़े बोल, मस्जिद बचाने के लिए ले लेता 30 और हिन्दूओं की जान

शाहिद अली का छह साल का बेटा स्कूल से वापस आया था और भूख से तड़प रहा था। फिर उसने अपनी सौतेली मां से खाना मांगा। उसकी मां ने उसे कुछ रुपए देकर बाहर से समोसे लाने को कहा। समोसे लाते वक्त उस मासूस से बस इतनी गलती हो गई कि उसने रास्ते में एक समोसा खा लिया।

बस इसी बात पर उसकी मां ने बच्चे को पहले तो बेरहमी से पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में बहुत चालाकी से उस महिला ने काम पर गए अपने पति को फोन करके बोला कि बच्चे की तबियत बिगड़ गई है घर आ जाओ। शाहिद अली जब घर पहुंचे तब उसने अपने बेटे की गर्दन पर निशान देखे, जिससे उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ। फिर शहीद ने बच्चे की संदिग्ध परिस्थित में मौत की शिकायत थाने में करी।

यह भी पढ़ें : 4G की चाहत ऐसी कि लड़की ने अपने प्यार को सरेआम सड़कों पर पीटा

गांव वालो का कहना है कि मृत मासूम के पिता शाहिद अली ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। शाहिद अली को अपनी पहली पत्नी से दो लड़के थे। शाहिद अली की दूसरी बीवी उनके बेटों को बिल्कुल पसंद नही करती थी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद पाया की बच्चे की मौत दला दबाकर हुई। पती की शिकायत पर पुलिस ने उसकी दूसरी बीवी को गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV