कराची में उतरा पाकिस्‍तान का झंडा और फिर…

कराचीकराची। कहा जाता है कि बुरा करने वाले को उसके अपने ही सबक सिखाते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ आज कल पाकिस्‍तान के साथ हो रहा है। जो पाकिस्‍तान दिल्‍ली के जेएनयू में भारत विरोधी नारों पर खुश हो रहा था अब उसे खुद कराची में पाकिस्‍तान विरोधी नारे सुनने को मिल रहे हैं। ये नारे कोई और नहीं लगा रहा बल्कि पाकिस्‍तान के रहने वाले लोग ही पाकिस्‍तान को मुर्दाबाद बनाने में लगे हुए हैं।

कराची में पाकिस्‍तान का झंडा उतारा

14 अगस्‍त यानि पाकिस्‍तान की आजादी के दिन कराची में पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और पाकिस्‍तान से आजादी मांगते हुए नारे सुनाई दिए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ये लोग पाकिस्‍तान से आजादी मांग रहे हैं। इस वीडियो में कराची के सिविल हॉस्पिटल की छत से पाकिस्‍तान को झण्‍डा उतारकर कुछ लोगों ने वहां बलूचिस्‍तान का झण्‍डा फहरा दिया।

आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन कश्‍मीर पर सर्वदलीय बैठक करने के बाद पीएम मोदी ने बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार उल्‍लंघन का मुद्दा उठाया था। इसके बाद बलूचिस्‍तान ने मदद के लिए पीएम मोदी से मांग की थी।

 

LIVE TV