
टीवी का पॉप्युलर शो बिगबॉस के अगले सीज़न की तैयारी शुरू हो गई हैं। इस साल शो में बहुत बदलाव आए हैं। जहा एक ओर शो का मंच बदला वही दुसरो ओर शो के होस्ट भी बदलने की खबर आई हैं। पिछले दिनों बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज करने की अनाउसंमेंट की गई थी। इस ऐलान के बाद अब खबर आई है कि शो को OTT पर सलमान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे।

इस बारे में करण जोहर का कहना है, ‘मेरी मां और मैं ‘बिग बॉस’ के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मैं मिस नहीं करने वाला हूं। एक दर्शक के रूप में, यह मुझे इस शो की कमान संभालने की बात काफी एक्साइटेड कर रही है। दर्शकों से कहना चाहता हूं कि मैंने हमेशा शो की मेजबानी का आनंद लिया है और अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट करने जा रहा हूं। यह निश्चित रूप से काफी ऊचाइंयों पर जाने वाला होगा।’
बता दे, बकरीद पर सलमान खान ने बिगबॉस का टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया लेकिन अब पता चला है कि इसके होस्ट तो करण जौहर होंगे। रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ वूट पर छह हफ्तों तक चलेगा। आठ अगस्त से शुरू होने वाले इस शो से वायकॉम को उम्मीद है कि उसके ऐप के डाउनलोड भी बढ़ेंगे। इसके लिए इस बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की लाइव फीड भी इस ऐप पर रात दिन चलती रहेगी। ये शो खत्म होगा तो वहीं से वायकॉम18 के चैनल कलर्स पर ‘बिग बॉस 15’ शुरू हो जाएगा।