करणी सेना के बिगड़े बोल! कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर कही ये बात

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद साधु संतों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कमलेश तिवारी के परिवार से मिलने करणी सेना राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा अपने हिंदू समर्थकों के साथ पहुंचे।

जहां पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केवल 4 लोगों को अंदर जाने दिया।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला। बोले,सीएम योगी हिंदुत्व के नाम से जाने जाते हैं। कमलेश तिवारी भारत के हिंदू सम्राट थे। घर की घेरा बंदी मेरी समझ में नहीं आ रही है और यह जो हत्या हुई है यह हिंदुत्व की हत्या नहीं हुई योगी जी की नाक काट कर गए हैं वह लोग।

अगर सरकार ने पहले सुरक्षा लगाई होती तो घटना नहीं होती। वही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अगर कमलेश तिवारी के गनमैन हटने से हत्या हो सकती है तो मैं कहता हूं आजम खान नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोग हैं इनके भी गनमैन हटा कर एक बार देखो तमाशा क्या होता है।

उन्होंने कहा हम योगी जी से आग्रह करना चाहते हैं सालों की औकात नहीं थी जालीदार टोपी पहन कर हत्या करने की। भगवा पहन कर के भगवा टोपी लगाकर हत्या करने आए वह लोग हिजड़े है अगर उनमें हिम्मत थी तो जालीदार टोपी लगाकर हत्या करने आते।

भारत में बहुत जल्द ही लांच होने वाली हैं इटली की सुपरबाइक , जिसकी कीमत बेहद ही कम…

हिंदुत्व का सहारा लेकर के हिंदू शेर की हत्या करके गए हैं। योगी जी परिवार को न्याय दिलाये। शिकायत यह है कि परिवार को नजर बंद क्यों कर रखा है। योगी जी आपके साथ साजिश हो रही है । ये जोअधिकारी है पूर्वोत्तर सरकारों के हैं। करणी सेना पर लाठीचार्ज हो,हिंदू महासभा पर लाठीचार्ज हो यह बात दिल्ली तक मोदी तक जाए और आप को सीएम पद से हटाया जाए। यूपी सरकार की कार्यवाही 24 घंटे का समय दिया था हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे लेकिन 5 दिन हो गए हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

LIVE TV