अब फेमस डिजाइनर ने बताया कंगना का सच
मुंबई| फेमस डिजाइनर तरुण तहलियानी ने कंगना रनौत की फैशन की समझ की प्रशंसा करते हुए, उन्हें एक असली फैशनपरस्त कहा है।
इन दिनों चल रहे लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) शरद/शीतकालीन 2016 से इतर उन्होंने कहा, “मैं कंगना को असली फैशन गिरगिट कहता हूं क्योंकि जिस प्रकार एक गिरगिट अपना रंग बदल लेती है, उसी प्रकार कंगना भी। वह उन बेहद कम लोगों में से हैं, जो अपनी लुक को बदल सकते हैं। यह उनकी खासियत है।”
यह भी पढ़ें; अब छोटे परदे पर अरिजीत से श्रद्धा कहेंगी बस तुम ही हो
कंगना रनौत बनी शो स्टॉपर
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना डिज़ाइनर तरुण के शो की शो स्टॉपर थीं।
यह भी पढ़ें; ‘लगान’ से इस एक्ट्रेस को लगी श्रीकृष्ण की लगन
कंगना ने तरुण द्वारा डिजाइन किया परिधान ही पहना था।
कंगना ने कहा, “मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे यह परिधान बेहद पसंद है।”