कंगना रनौत करेंगी अब OTT डेब्यू, यह टीवी सीरीज़ करेंगी होस्ट

महामारी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर काफी गहरा असर छोड़ा है। मल्टीप्लेक्सेस के बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्मों की मेकिंग पर भी बुरा असर पड़ा है। कई फिल्में अब डिजिटल रिलीज की जा रही हैं।

Bollywood is fixated with fair-skinned people, says Kangana Ranaut

फिल्मों की ही तरह कई बड़े स्टार्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज़ “टेम्पटेशन आइलैंड” के भारतीय परिवर्तन के साथ ओटीटी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। “कंगना एक रियलिटी शो की होस्ट बनने जा रही हैं, जिसका प्रीमियर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। यह शो अमेरिकी रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड का भारतीय रूपांतरण होगा, और अभिनेत्री ने पहले ही बिंदीदार रेखाओं पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। शूटिंग को किकस्टार्ट करें,” विकास के करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया।

Watch Temptation Island, Season 2 | Prime Video

शो “टेम्पटेशन आइलैंड” के कांसेप्ट की बात करे तो यह शो प्यार पर आधारित है। जहां कपल्स और सिंगल को अपने बंधन का परीक्षण करने और उनके कनेक्शन को मजबूत करने के लिए एक साथ लिया जाता है।

वर्कफ़्रंट की बात करे तो इन दिनों कंगना अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के सिलसिले में वे बुडापेस्ट में हैं। कंगना के साथ अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। कंगना इसमें एक एजेंट की भूमिका में होंगी। इसके अलावा कंगना इंदिरा गांधी के बायोपिक इमरजेंसी की भी प्रोस्टेथिक तैयारी से गुजर चुकी हैं। स्क्रीन पर कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। साथ ही कंगना ने पिछले दिनों टीकू वेड्स शेरू की भी घोषणा की है, जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।

LIVE TV