कंगना ने नेपोटिज़्म को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर साधा निशाना,पढ़े पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज़्म को लेकर लगातार बहस जारी है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। इन सबके बीच कंगना रनोट सबसे अधिक मुखर रही हैं। अब उन्होंने नेपोटिज़्म को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर निशाना साधा है। उनकी ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से तापसी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया गया। इसमें उन्हें चापलूस बताया गया है। 

टीम कंगना ने क्या लिखा

दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना खुद मौजूद नहीं है। उनकी टीम का अकाउंट है। इस अकाउंट से 4 जुलाई यानि शनिवार को एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया, ‘कई आउटसाइडर चापलूस मूवी माफिया के गुड बुक्स में रहने के लिए लगातार कंगना द्वारा चलाई जा रही मुहिम को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। फ़िल्में और अवॉर्ड्स पाने के लिए वे कंगना पर हमला कर रही हैं और सरेआम एक महिला के उत्पीड़न में शामिल हो रही हैं। तुम्हें शर्म आनी चाहिए तापसी, तुम कंगना के संघर्ष का फायदा उठाकर उसका ही विरोध कर रही हो।’  कंगना ने एक ट्वीट को शेयर करते हुए ये लिखा है, जिसमें तापसी पर आउटसाइडर वाले मामले में अंर्तविरोधी विचार रखने का आरोप लगा है।

तापसी ने क्या है?

इस मामले में तापसी पन्नू सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। तापसी ने अकाउंट से कुछ कोट शेयर किए। इसमें बताया गया है कि उन लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो निगेटिविटी फैलाते हैं। वहीं, कोट्स को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मैं अपनी ज़िंदगी में फॉलो करती हूं। ख़ासकर आखिरी कुछ महीनों में ज्यादा समझा है। जीवन को एक अलग  नजरिये में देखने में मदद मिलती है।

इस पहले भी हो चुका है ऐस

ऐसा पहली बार नहीं है, जब दोनों अभिनेत्री सामने आई हो। इससे पहले कंगना और तापसी के बीच बयानाबाजी देखी गई है। कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए तापसी को अपने निशाने पर लेती हैं। 

LIVE TV