एसएसपी मंजिल सैनी ने किया ग़ज़ब का काम, जानकर आपके चेहरे पर भी आजाएगी मुस्कान

औचक निरीक्षणलखनऊ: एसएसपी मंजिल सैनी ने बुधवार रात 2 बजे गाजीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने थानाक्षेत्र की पुलिस चौकियों का भी मुआयना किया। एसएसपी थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर वहां आराम फरमाते मिले। एसएसपी ने अभियान के बारे में पूछा तो इंस्पेक्टर नहीं बता सके। सही जवाब महिला सिपाही सुधा ने दिया। जिस पर इंस्पेक्टर को फटकार और सिपाही को शाबाशी मिली।

रात 2 बजे एसएसपी लेखराज पुलिस चौकी पहुंची। चीता मोबाइल (बाइक) पर तैनात दो सिपाही चौकी पर मिले। एसएसपी ने उनसे पूछा कि वह गश्त छोड़कर चौकी में क्या कर रहे हैं। सिपाहियों ने बताया कि वह वायरलेस सेट चार्ज करने चौकी आए थे।

औचक निरीक्षण से खुली पुलिस वालों की पोल..

इसके बाद वह भूतनाथ पुलिस चौकी गईं जहां सरकारी जीप खड़ी थी। उन्होंने चौकी इंचार्ज से पूछा कि गाड़ी चौकी पर खड़ी है तो गश्त किस वाहन से हो रही है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सरकारी गाड़ी खराब है इसलिए वह निजी वाहन से पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर दीपक दुबे कमरे में आराम फरमाते मिले।

जबकि स्टॉफ ने बताया था कि मुलायम नगर में कहीं आग लगी है और इंस्पेक्टर मौके पर गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर थानों का निरीक्षण करती रहेंगी।

LIVE TV