नई दिल्ली: जनता की आवाज के सशक्त माध्यम बने सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है, इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दिल्ली में ऑड ईवन के विज्ञापन से लोगों में झुंझलाहट हो रही है। उन्हें गुस्सा आ रहा है।
ऑड ईवन पर युवक ने निकाली झुंझलाहट
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति सो रहा होता है और उसे फोन आता है। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यहां के लोगों को ये नियम दिल से अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जब युवक को पता चलता है कि आज ईवन डे है और उसकी गाड़ी का नंबर ऑड है तो वह झुंझला जाता है। जब उसके पास कोई चारा नहीं बचता है तो वह मेट्रो की राह पकडता है वहां भी उसे धक्के खाने पड़़ते हैं। वहां भी एक पोस्टर में उसे केजरीवाल के दर्शन होते हैं।
इस पोस्टर को देखकर उसका पारा और भी ज्यादा हाई हो जाता है, सबसे अंत में वीडियो में दिखाया गया है कि वह ऑटो पकड़ता है वहां भी उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है धूप में खड़ा युवक जब पीछे मुडकर देखता है तो वहां भी उसे मफलरमैन के दर्शन होते हैं जिसे देखकर वह उनके सामने नतमस्तक हो जाता है। साथ ही दिल्ली में कई जगहों पर ऑड ईवन के लगे पोस्टर पर भी शख्स झुंझलाता हुआ दिखता है।
देखें वीडियो :
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=G58Sdgofoeg]