ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस लॉन्च करेगा हिंदी टू हिंदी ऑनलाइन डिक्शनरी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी) ने जल्द ही हिंदी टू हिंदी ऑनलाइन डिक्शनरी लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के ऑक्सफोर्ड ग्लोबल लैंग्वेज (ओजीएल) प्रोग्राम का हिस्सा है। ओजीएल में शामिल होने वाली हिंदी नौवीं भाषा है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हिंदी साइट की देखभाल का काम एक लैंग्वेज चैंपियन के जिम्मे सौंपा जाएगा। वह उपयोगी सलाह देगा और साथ ही इस पहल के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद भी करेगा। रिपोर्टस की गर मानें तो रांची यूनिवर्सिटी की असोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूनम निगम सहाय को हिंदी लैंग्वेज चैंपियन बनाया गया है।

मीडिया से हुई बातचीत के दौरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सिवारामकृष्णन वी ने बताया कि हिंदी के लिए डिक्शनरी वेबसाइट बनने से न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य जगहों पर भी हिंदी को लेकर जागरूकता पैदा होगी और भाषा तक पहुंच होगी।

LIVE TV