ऐसे ही थोड़ो दुनिया मानती है भारतियों का लोहा, पेश किया एक और कारनामा

पूरी दुनिया भारतियों की काबिलियत की कायल है। इस बात का जीता जागता प्रमाण दुनिया के सबसे सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स दे चुके है। बिल ने एक बार कहा था कि अगर में भारतियों को अपनी कंपनी में लेना बंद कर दूंगा तो वो दूसरी कंपनी खोल मुझसे आगे निकल जाएंगे। लेकिन इस बात को सही ना मनाने वालों के लिए भारतीय मूल के अमेरिकन डॉक्टर ने जबरदस्त मिसाल पेश की है। भारतियों का लोहा…

भारतियों का लोहा

दरअसल नई दिल्ली से अमेरिका जा रहे विमान में इस डॉक्टर ने एक महिला की डिलीवरी करवाई है। डिलीवरी करवाते समय विमान टलांटिक महासागर के ऊपर लगभग 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

खबर के मुताबिक महिला ने विमान में बेटे को जन्म दिया है। जिस समय महिला की डिलीवरी कराई गई, उस समय विमान में उसके साथ उसकी चार साल की बेटी भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें :-बिजली-पानी-टॉयलेट कुछ न होने के बावजूद 3 करोड़ में बिक गई ये झोंपड़ी

वहीं डॉक्टर सीज हेमल यूएस में क्लीवलैंड क्लिनिक में यूरोलॉजिस्ट हैं। वे पेरिस से न्यूयॉर्क जा रहे थे। लेकिन जब महिला को अचानक दर्द शुरू हुआ तो वे मदद के लिए सामने आए।

बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने कहा कि उसे डिलीवरी के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। एयरलाइन स्‍टाफ और डॉक्‍टर्स ने उसका पूरा ध्‍यान रखा। महिला ने कहा, ‘मैं सुरक्षित हाथों में थी।

LIVE TV